मैं तो यह सब 4 से 5 सालों से यूट्यूब पर देख रहा हूं। ब्लॉगिंग की जितनी भी वीडियो यूट्यूब पर है, अगर आप एक वीडियो को दूसरे वीडियो से कंपेयर करेंगे तो सब की वीडियो सेम है। टॉपिक वही है, सिर्फ नाम थोड़ा सा मॉडिफाई कर देंगे Thumbnail तो ऐसा लगाएंगे जैसे कि ऐडसेंस से लाखों रुपए कमा रहे है।
यहां पर एक पुरानी बात बिल्कुल सटीक बैठती है, की कोई भी अपने बिजनेस का सीक्रेट किसी को यूं ही नहीं बताता क्यों की ब्लॉगिंग एक बिजनेस है। यूट्यूब पर ब्लॉगिंग से संबंधित छोटी मोटी सेटिंग बता देते हैं SEO के नाम पर। जब मैंने भी नया–नया ब्लॉगिंग शुरुआत की थी तो ब्लॉक में सेटिंग कैसे करते हैं। मैंने यूट्यूब पर ही देख कर अपने ब्लॉक की सेटिंग की थी लेकिन वह सेटिंग गलत थी उन्होंने गलत तरीके से सेटिंग बताई थी और उस गलत सेटिंग की वजह से बार-बार मेरा ऐडसेंस Disapprove हो जाता था।
मुझे यह समझ नहीं आता कि जब इनको ब्लॉगिंग की सेटिंग आती नहीं है, तो यूट्यूब पर गलत सही वीडियो क्यों अपलोड करते हैं। क्यों लोगों को उसके बारे में गलत ज्ञान देते हैं। जिसकी वजह से लोग अपने ब्लॉग में गलत सेटिंग करते है। इसलिए उनको ऐडसेंस का अप्रूवल जल्दी नहीं मिल पाता किसी किसी को तो सालों लग जाते हैं, ऐडसेंस का अप्रूवल पाने में। और कुछ तो डिमोटिवेट होकर ब्लॉगिंग ही छोड़ देते है।
इसलिए अगर आप ब्लॉगिंग सीरियसली सीखना चाहते हैं। और आप इसके बारे में सीरियस है, इसे आप अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो भाई मेरे एक काम कीजिए कोई पेड़ कोर्स लेकर या तो कहीं ब्लॉगिंग की कोई क्लासेस लगाकर प्रोफेशनल तरीके से ब्लॉगिंग सीख लीजिए इंटरनेट पर आपको ब्लॉगिंग से संबंधित कुछ नहीं मिलेगा सिर्फ आपका टाइम वेस्ट होगा और कुछ नहीं और लोग आप को बेवकूफ बनाकर यूट्यूब से पैसे कमा रहे होंगे मैं यह नहीं कहता कि सभी यूट्यूबर्स गलत वीडियो बनाते हैं। लेकिन 100 में से 90 से 95 लोग यही कर रहे हैं।
कितने ब्लॉगर तो ऐसे हैं, कि उनको ब्लॉगिंग की एबीसीडी तक पता नहीं लेकिन अपने आप को ब्लॉगर कहते हैं। दूसरे के ऐडसेंस की Thumbnail लगाकर उसे एडिट करके दिखाते है रिफ्रेश करके की देखो यह सच है की अर्निंग प्रूफ है। कभी-कभी तो ऐसे यूट्यूबर्स को देख कर ऐसा लगता है, कि वह आपको ब्लॉगींग सिखा रहे हैं, कि ब्लॉगिंग से दूर भगा रहे हैं। ऐसी–ऐसी बात आपको बताएंगे कि आप सोचेंगे जाने दो कौन इन सब पचड़े में पड़ेगा और ऐसा करके वह अपना उल्लू सीधा करते हैं क्योंकि जब कोई उनका कंपटीटर ही नहीं रहेगा तो पैसा तो वही कमाएंगे।
कितने YouTubers तो YouTube की ही वीडियो को पेड कोर्स करके बेच रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना किमती समय निकालकर यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। 🙏