तब क्या ब्लॉग बनाया 5 से 6 पोस्ट लिखा और भेज दिया Adsense के अप्रूवल के लिए। कभी-कभी लक बाय चांस अगर अप्रूवल मिल भी गया तो, वो लोगो पूरे इंटरनेट पर फ्री में ज्ञान बाटने लगते है, ऐसा करो वैसा करो, ये SEO करो तो एडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा एक पोस्ट 2500 से 3000 तक शब्द होने चाहिए, Domain Name एक महिना पुराना होना चाहिये और आपके Website कम से कम 6 महिने पुरानी होनी चाहिये वगैरा-वगैरा।
और कुछ ब्लॉगर तो बेचारे ऐसे भी मैने देखा है, की 100 से अधिक पोस्ट है, उनकी वेबसाइट पर लेकिन अभी तक उन्हें गूगल एडसेंस का अप्रूवल नही मिला है। इसके पीछे की क्या वजह है? अभी तक कोई समझ नही पाया है।
मेरी शंका यह है, की गूगल एडसेंस काम कैसे करता है, अप्रूवल के लिए यह उनके अलावा किसीको नही पता होगा। क्यों की अगर Google हर किसी की वेबसाईट को Personally चेक करेगा तो रोज लाखो की संख्या में वेबसाइट बनकर अप्रूवल की लिए आते होंगे और यह मुमकिन नहीं है, सभी को पर्सनली चेक करना।
उनके पास ऐसा कोई सॉफ्टवेयर Tool होगा जो उन सभी वेबसाइट को ऑटोमेटिकली Crawl करके चेक करता होगा, और उसी चेक में लक बाय चांस जो निकल गया तो उससे बड़ा होशियार इस दुनिया में कोई नही है। यूट्यूब ऐसे ज्ञानियों के वीडियो से भरा पड़ा हुआ है।
- यह भी पढ़े:- AdSense क्या नए ब्लॉगर का दुश्मन है?
अब मैं अपना खुद का एक्सपीरियंस बताता हूं, मेरे दोस्त की एक वेबसाइट है। वह वेबसाइट हमने जस्ट ऐसे ही चेक करने के लिए बनाई थी 5 से 6 पोस्ट लिखकर की देखते है, की उसपे एडसेंस का अप्रूवल मिलता हैं, की नही। उस वेबसाइट पर निम्नलिखित बातों का हमने किसी भी प्रकार कोई भी पेज नही लगाया।
जैसे:-
1) About us Page.
2) Disclaimer Page.
3) Terms and Conditions Page.
4) Privacy Policy Page.
5) Contact us Page.
6) Sitemap.
और ना ही उस वेबसाइट को अभी तक Google Search Console में सबमिट ही किया है, ना ही Google Analytic में तब पर भी उसपर गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिला है। तो ऐसा क्यों कैसे हुआ पता नही। अब इससे तो यही लगता है, की अगर उस वेबसाइट को Individually चेक किया होता तो उस वेबसाइट पर भविष्य में कभी भी Google AdSense का अप्रूवल नही मिलता।
कुछ आपके सवाल और मेरे जवाब:–
1) सवाल- क्या गूगल ऐडसेंस की अप्रूवल के लिए हमारा जो डोमेन नेम होता है, वह 1 से 6 माह पुराना होना चाहिए?
जवाब- नहीं गूगल के कम्युनिटी गाइडलाइन में ऐसा कहीं भी उल्लेख नहीं है, कि आपको गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल के लिए डोमेन नेम 1 से 6 महीने पुराना ही होना चाहिए। यह भी Myth है।
2) सवाल- क्या गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल पाने के लिए डोमेन नेम में डॉट कॉम लगा होना जरूरी है?
जवाब- नहीं आप को फिर से बता दो कि गूगल ऐडसेंस के कम्युनिटी गाइडलाइन ने ऐसा कहीं भी उल्लेख नहीं है, कि ऐडसेंस का अप्रूवल पाने के लिए डोमेन नेम में डॉट कॉम लगा होना जरूरी है। उसके लिए कोई भी डोमेन नेम चल सकता है जैसे .in / .org / .co.in इत्यादि। यह भी Myth है।
3) सवाल- क्या गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल पाने के लिए हमारी पोस्ट में 2500 से 3000 हजार शब्द होने चाहिए या उससे अधिक तभी हमें गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल पाएगा ?
जवाब- इसका जवाब है, नहीं यह सब एक Myth है। इंसानों के दिमाग की उपज है, गूगल ऐडसेंस ने तो ऐसा कभी नहीं कहा है।
4) सवाल- क्या गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल पाने के लिए हमें अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना अनिवार्य होगा ?
जवाब- इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि मेरे दोस्त की एक वेबसाइट थी उस वेस्ट वेबसाइट को हमने गूगल सर्च कंसोल में अभी तक सबमिट नहीं किया है। लेकिन 2 महीना पहले उस वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल चुका है।
5) सवाल- अगर हम अपनी वेबसाइट के होम पेज पर ऐडसेंस का ऐड लगाएंगे तो क्या हमारी अर्निंग ज्यादा होगी ?
जवाब- ऐसा कुछ भी नहीं है, यह सिर्फ आपके दिमाग का भ्रम है। मैंने ऐसे ही बहुत सारी वेबसाइट देखी है, कि जिनक होम पेज पर किसी भी प्रकार का गूगल ऐडसेंस का कोई भी ऐड नहीं होता फिर भी वह वेबसाइट लाखों में कमाती होती है। आपको एक बात साफ बता दूं कि कोई भी विजिटर डायरेक्ट आपकी वेबसाइट पर विजिट नहीं करता उसे जो चाहिए होता है, वह गूगल में जाकर सर्च करता है, अपने सवालो को।
इसलिए मेरा तजुर्बा यह कहता है, कि अपनी वेबसाइट के होम पेज पर गूगल ऐडसेंस का एड लगाने का कोई तुक नहीं बनता। और अगर आप लगा भी देंगे तो ज्यादा तो कुछ नहीं होगा उससे सिर्फ आपके वेबसाइट की शोभा ही बढ़ेगी।
6) सवाल- अगर हम अपनी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का अधिक से अधिक ऐड लगाएंगे तो क्या हमारी कमाई ज्यादा होगी ?
जवाब- इसका जवाब है, नहीं यह सभ एक Myth है।
7) सवाल- क्या हमें अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन में लाने के लिए SEO करना जरूरी होता है?
जवाब- इसका जवाब ना तो मैं हां मैं दूंगा और ना ही ना में दूंगा तो इसलिए इसका जवाब मैं आपको एक उदाहरण देकर समझाऊगा कभी-कभी आप देखते हैं कि कोई ऐसा वीडियो या कंटेंट होता है। जिस पर किसी भी प्रकार का कोई SEO नहीं किया गया होता है, तब पर भी वह वीडियो या आर्टिकल इंटरनेट पर आने के बाद इतना तेजी से रातों-रात तेजी से वायरल हो जाता हैै, की पूछो मत आखिर ऐसा क्यों? आप खुद समझदार हो। इसलिए मैं तो एक ही बात मानता हूं, कि आपका जो कंटेंट है, वही किंग है। मतलब "Content is King" बाकी कुछ नहीं।
8) सवाल- गूगल एडसेंस का अप्रूवल पाने के लिए हमें अपनी वेबसाइट का जो Template होता है, वह प्रीमियम ही खरीदना पड़ेगा या फ्री वाला भी चलेगा?
जवाब- इसका जवाब है, कि कोई भी Template चलेगी मुफ्त वाली भी चलेगी और Paid वाली भी चलेगी सिर्फ वह SEO फ्रेंडली थीम होनी चाहिए जो की मोबाइल में अच्छे से चल सके क्योंकि आजकल के जो अधिकांशत: विजिटर है, वह मोबाइल से ही आते हैं। इसलिए Google AdSense का ज्यादातर फोकस SEO फ्रेंडली थीम पर आधारित होता है।यह भी Myth है।
9) सवाल- क्या गूगल वर्डप्रेस पर बनी वेबसाइट को जल्दी अप्रूवल देता हैं? ब्लॉगर को नहीं ?
जवाब- यह सब Myth है, ऐसा कुछ भी नही है, यहां पर भी वही बात लागू होती हैं। "Content is King" इसलिए आपकी वेबसाइट Blogger पर हो या Wordpress पर कोई फर्क नही पड़ता।
10) सवाल– क्या गूगल ऐडसेंस Custom Domain Name पर जल्दी अप्रूवल देता हैं, blogspot.com पर नही?
जवाब– भाई मेरे यह तो दुनिया का सबसे बड़ा Myth हैं। जिन्होंने भी आपसे ऐसा कहा है, तो उनसे कहो की साबित करके दिखाओ।
यह छोटा सा लेख आपको कैसा लगा नीचे Comment बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद 🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना किमती समय निकालकर यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। 🙏