मौत का मनहूस मोबाइल नंबर ?


मनहूस या भूतिया मोबाइल नंबर– क्या आपने कभी आज तक किसी भूतिया या मनहूस मोबाइल नंबर के बारे में सुना है? अगर सुना है तो कोई बात नहीं और अगर नहीं, तो जरा सावधान जाइये क्योंकि यह कोई साधारण मोबाइल नंबर नहीं है। आपको दिखने में ऐसा लगेगा कि यह कोई वीआईपी नंबर है।


वैसे तो भूतों और मनहूस बातो से हमें हमेशा से ही डर लगता है। और अगर जब कभी हम हॉन्टेड नाम को सुनते हैं, तो यह शब्द सुनकर ही डर सामने आ जाता है। अब तक आपने भूतों से संबंधित कई सारी कहानियां सुनी होंगी और जब भूतों का जिक्र होता है तो हमारे आंखों के सामने भूत बंगला पुराना किला या तो ऐसी कोई जगह जहां भूत पिशाच बसते हो।

लेकिन, किसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु में भूत यह आपने पहले कभी नहीं सुना होगा तो आइए ऐसे ही आपको एक डरावने मनहूस मोबाइल नंबर का किस्सा सुनाता हूं।

पहली मौत

दरअसल यह घटना बुल्गारिया की है, वहां पर यह घटना एक बार नहीं बल्कि तीन बार घटित हो चुकी हैं। इस नंबर को अभी तक वहां के 3 लोगों ने खरीदा था और तीनों व्यक्तियों की मौत असमय संदेश जनक स्थित में हो गई। आपको अधिक जानकारी के लिए बता दूं कि इस नंबर को सबसे पहले मोबीटेल कंपनी के CEO ने खरीदा था, कंपनी के CEO Vladimir Gesanov ने इस मोबाइल नंबर 0888888888 को सबसे पहले खुद के लिए खरीदकर जारी करवाया था। 


लेकिन कुछ दिनों बाद ही Vladimir Gesanov को अचानक में कैंसर हो गया और साल 2001 में उनकी मृत्यु हो गई। लेकिन जानकारों की माने तो कैंसर से मौत होने की अफवाह उनके दुश्मनों ने फैलाई थी। जबकि मृत्यु का कारण कुछ अलग ही थी। मीडिया के रिपोर्ट्स की मानें तो यह रहस्यमई मोबाइल नंबर ने ही उनकी जान ली थी पर इस बात की कभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई। 

दूसरी मौत

बुलगारिया के मोबिटल कंपनी के CEO Vladimir Gesanov के रहस्यमई मृत्यु के बाद यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। इसके बाद इस मोबाइल नंबर को Dimetrove नाम के एक कुख्यात ड्रग माफिया ने वीआईपी नंबर समझ कर खरीद लिया। इस नंबर को खरीदने के बाद डिमेत्रोव को वर्ष 2003 में एक रशियन माफिया ने मार दिया। 

और जिस वक्त Dimetrove की मौत हुई तो उस समय यह नंबर Dimetrove के पास ही था। और इस मोबाइल नंबर की वजह से यह दूसरी मौत थी। और इसके बाद भी मौत का यह रहस्यमई सिलसिला यहीं बंद नहीं हुआ।


तीसरी मौत

Vladimir Gesanov और Dimetrove की मौत के बाद यह नंबर बुल्गारिया के एक बिजनेसमैन डिसलिव ने खरीदा लिया। नंबर लेने के कुछ ही दिन बाद डिसलिव को वर्ष 2005 में बुल्गारिया की राजधानी Sofiya में कुछ अज्ञात लोग द्वारा मार दिया गया गया। डिसलिव एक कोकीन ट्रेफिकिंग ऑपरेशन भी चलाता थे। इस तरह से इस भूतिया कह ले या मनहूस नंबर ने एक के बाद एक कर तीन लोगो की जान असमय ले ली। 

हालांकि, बाद में इन तीन मौत हो जाने के बाद। वहां की सरकार और मोबाइल कंपनी के ने इस नंबर को आगे से किसी को ना देने का फैसला किया। इस नंबर को साल 2005 में हमेशा–हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया। 

देखा जाय तो यह सिलसिला कुछ दिनों से नहीं बल्कि पिछले 10 सालो से चल रहा था।


लेकिन इस बात को आज तक कोई समझ नहीं पाया कि यह नंबर वाकई मनहूस या भूतिया था अब तक इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया। और इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई की उन तीनों की मौत इस मोबाइल नंबर की वजह से हुई थी या फिर वह तीनों मौतें स्वाभाविक थी। Mystery of Technology.

यह छोटा सा लेख आपको कैसा लगा नीचे Comment बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद 🙏




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपना किमती समय निकालकर यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। 🙏