Onedrive Cloud स्टोरेज vs Nas Cloud स्टोरेज कौन सा बेहतर है ?


क्या आप भी  क्लाउड सर्विस के बारे मे कन्फ्यूज हैं, की आपको कौन सा क्लाउड सर्विस लेना है।तो आईए जान लेते है, की आपको ऑनलाइन क्लाउड सर्विस लेना चाहिए की Nas Storage लेना चाहिए ।


जैसे की इस बारे में मैं अपना पर्सनल एक्सपीरिएंस आप लोगो से शेयर करना चाहता हूं। तो वैसे अगर देखा जाए तो यह दोनों ही सर्विसेस अपनी अपनी जगह बहुत अच्छी है। लेकिन ऑनलाइन Onedrive Cloud Storage के मुकाबले Nas Storage लेना अपने आपमें एक बहुत की महंगा सौदा है।


Onedrive Cloud Service:- जैसे की अगर आप Onedrive Cloud Service का Subscription खरीदते है, तो आपको Monthly 140 रुपए से लेकर 489 से 619 तक के प्लान मिल जाएंगे। इसमें सबसे बेस्ट प्लान है Office 365 Personal + Onedrive का 1TB Storage रु. 4899/-का पर्सनल और Office 365 Home + 6TB Storage के साथ रु.6199/- वाला प्लान।


Nas Storage:-  हालां की Nas Storage लेना एक Onetime Process हैं, इसमे आपको किसी भी प्रकार का Monthly या Yearly Rental नहीं भरना पड़ेगा। हां लेकिन अगर आप Nas Storage की कीमत देखेंगे तो, Onedrive Cloud Service की मुकाबले कहीं ज्यादा है |  Nas Storage  यह कई प्रकार के स्टोरेज के साथ आता है, जैसे की 2Bay 4Bay,10Bay इत्यादि । इसमें अगर आप 2Bay वाला भी अगर खरीदते है ,2TB Storage का तो उसकी कीमत आपको कम से कम 45,000 से 50,000 तक हो सकती है। [ Include Hard Drive]


इसलिए अगर आप इन दोनों की तुलना करें तो आपको Onedrive Cloud Storage – Nas Storage की तुलना में काफी अच्छा हैं |उदा:- One drive Storage अगर आप रु. 4,199/year वाला Yearly plan भी लेते है, तो 10 साल में आपका सिर्फ 42,000 रुपए ही खर्च होंगे । और इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई मेंटेनेंस का भी ध्यान नहीं रखना है। आपने जहां से प्लान खरीदा है, सारी जिम्मेदरियां उन कंपनी वालो की रहेगी |और यह आप 24*7 की सर्विस मिलेगी।

इसमें अगर आपके घर का Internet Connection अथवा आपके घर की बिजली भी बंद हो जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा आप और कहीं से भी अपना डाटा Access कर सकते हो। बिना किसी रुकावट के और अगर आपने Genuine Subscription Pack लिया है तो, भविष्य में अगर आपका कोई डाटा लॉस्ट भी होता है, तो उसे Recover करने की सारी जवाबदारी उस कंपनी की होती है, और आसानी से आपका खोया हुआ डाटा आपको Recover करके दे देगी।

वहीं Nas Storage के मामले में ऐसा नहीं है। Nas Storage को अगर आप  24*7 पुरे 10 साल तक अगर यूज करोगे तो क्या यह संभव ही वह आपके घर या ऑफिस के वातावरण में 10 साल तक चल पाएगा ।और इसमें किसी भी वजह से दोनों हार्ड ड्राइव खराब हो जाती है तब आप क्या करेंगे । (Raid) क्यों की अगर आप 1TB की दो हार्ड ड्राइव लगाते हो तो आपको उसमे से सिर्फ एक हार्ड ड्राइव में डाटा स्टोर करने की सुविधा मिलेगी और दूसरी हार्ड ड्राइव में आपका बैक अप बनता रहेगा |

Nas Storage के लिए साधारण हार्ड ड्राइव काम में नहीं आती है, उसके लिए आपको Nas Storage में Support करने वाली हार्ड ड्राइव खरीदनी पड़ेगी जिसकी 1TB की किमत कम से कम 6000 से 8000 रुपये तक होती है|

आईये दोनों में तुलना करके देख लेते है, की कौन सी ज्यादा बेहतर है |

Nas StorageOnedrive Cloud Service
1- Nas Storage में आपको बिजली का खर्च बढेगा | क्यों की इसका Server आप अपने घर या ऑफिस में स्थापित करते है |1- Onedrive Cloud Service में आपका कोई भी बिजली का खर्च नहीं लगेगा क्यों की इसका Server कही और स्थापित किया गया होता है |
2- Ransomware Detection & Recovery- इसलिए अगर आपके पास Nas स्टोरेज है, और अगर आपके साथ ऐसी कोई समस्या आती है,तो उसका निपटारा भी आपको ही करना होगा | इसमें आपको Nas कंपनी से किसी भी प्रकार की कोइ मदत नहीं प्रदान की जायेगी |2- Ransomware Detection & Recovery- अगर आपने कोई Online Storage की Service खरीदी है तो और कभी भविष्य में Ransomware Attack होता है, उस मामले में आपके डाटा Recovery की सर्व जिम्मेदारी Cloud Service Provide कराने वाले कंपनी की होती है | वह आपका जो भी डाटा Iffected होगा उसे Recover करके आपको मुहैय्या करा देगी |
3- अगर आपके घर की इन्टरनेट सेवा या बिजली किसी भी वजह से बंद हो जाती है तो आपका Device काम नहीं करेगा| और आप अपना डाटा कहीं से भी Access नहीं कर सकते हो |3- Online Cloud Storage के मामले में ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्यों की इसका कोइ भी लिंक आपके घर के बिजली या इन्टरनेट से नहीं होता है | यह सब Maintain करना Cloud Service Provider की होती है | और आप अपना डाटा कहीं से भी Access कर सकते हो|
4- इसमें आपको आपका डाटा Access करने के लिए 24*7 आपको अपना Devise चालु रखना पडेगा तो सोचो अगर आपका Devise 24*7  10 साल तक लगातार चालु रहेगा तो क्या 10 साल तक आपका Devise सुरक्षीत रहेगा मेरे ख़याल से तो यह मुमकीन नहीं है |4- Online Cloud Storage के मामले में ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्यों की इसका जो भी Storage System है, वह कहीं और स्थापित है |
5- माना की इसमें काम नहीं होने पर Automatic Shut Down होने की सुविधा है | लेकिन अगर कहीं बीच में ही अचानक में बिजली से सेवा खंडीत हो जाती है तो उसका असर क्या आपके Hard Drive पर नहीं पडेगा | ऐसे मामले में हार्ड ड्राइव Courrupt होने की Chances ज्यादा होते है, इसलिए तो इसमें Backup बनाने के Raid का इस्तेमाल होता है और उसके लिए अलग से हार्ड ड्राइव की आवश्यकता पड़ती है |5- 4- Online Cloud Storage के मामले में ऐसा बिल्कुल नहीं है, इसमे आपको Backup की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है | और अगर काम करते करते इन्टरनेट या बिजली खंडीत हो जाती है तो आपका काम वही पर रुक जाएगा और जहां पर बिजली या इन्टरनेट की सेवा उपलब्ध होगी आप अपना काम वहाँ से भी कर सकते हो या अपने Smart Phone से अपना काम निपटा सकते हो |
6- इसकी लागत ज्यादा है लेकिन One Time के लिए होगी |6- यह कम प्रारंभिक मूल्य और फास्ट सेटअप वाला है |
7- इसमें आप इंटरनेट और नेटवर्क एक्सेस कर सकते हो |7- आसानी इंटरनेट एक्सेस कर सकते हो|
8- इसमें आप अपना डाटा NAS, क्लाउड, USB बैकअप और RAID के साथ स्टोर कर सकते हो अपने लेवल पर |8- इसमें आपका डेटा कई स्थानों पर स्टोर किया जाता है |
9- इसमें आपको अपना स्टोरेज बढाने के लिए अलग से हार्ड ड्राइव खरीदनी पड़ेगी |9- इसमें आपको अतिरिक्त संग्रहण को मिनटों में Add किया जा सकता है| (अतिरिक्त लागत के साथ )

आईये दोनों में Price की  तुलना करके देख लेते है, की कौन सी ज्यादा बेहतर है |

Onedrive Cloud Service:-  Microsoft केवल OneDrive के लिए एक संग्रहण योजना प्रदान करता है जो की 1TB या उससे अधिक को  हिट करता है। लेकिन यह अपने आपमें एक अच्छी  बात है क्योंकि विंडोज में वनड्राइव एकीकरण वास्तव में उपयोग करना बहुत आसान है और वेब और मोबाइल प्लेटफार्मों के साथ सुखद अनुभव के लिए बनाता है।

CapacityPer month1 year2 year10 years
1TBRs. 489Rs. 4,899Rs. 9,798Rs. 48,990

Synology NAS:- Synology कुछ सस्ती NAS समाधान प्रदान करता है जो फ़ाइल Storage के लिए स्थापित किए जा सकते हैं |

CapacityNASDrivesTotal
2TB [ 1TB Storage+1TB For Raid ]

Synology DS218+ 2 Bay NAS Diskless DiskStation 

Rs. 41,000/-

Amazon.in

1x 1 TB HDD
Rs. 10,298

[अंदाज मूल्य]
Rs. 51,298

अंत में, आप अपने सेटअप के बारे में मुफ्त सलाह पाने  के लिए, यहां नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स  में एक संदेश छोड़ें और हम आपके पास वापस आ जाएंगे। आपकी मदत के लिए |

यह छोटा सा लेख आपको कैसा लगा नीचे Comment बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद 🙏


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपना किमती समय निकालकर यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। 🙏