भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी पहली एयर कंडीशन ट्रेन?


भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी पहली एयर कंडीशन ट्रेन:- भारत में पहली ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को शुरू हुई थी । भारतीय रेलवे का इतिहास और उससे संबंधित दिलचस्प तथ्यों के बारें में आज आपको जानकारी देंगे | उनमे से सबसे रोचक तथ्य है, उस जमाने में ट्रेनों के कोच को ठंडा रखने के लिए किन चीजो का इस्तेमाल किया जाता था |


तो आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उस जमाने में एसी ट्रेनों को ठंडा रखने के लिए बर्फ की सिल्ली का इस्तेमाल किया जाता था। इसके लिए एक विशेष प्रणाली विकसित की गई थी।

पहली भारतीय वातानुकूलित ट्रेन जिसका नाम फ्रंटियर मेल थी जिसे वर्ष 1934 में पेश किया गया था। सबसे  पहले, इन्ही ट्रेन के एसी कोच में बर्फ ब्लॉक का उपयोग करके ठंडा रखा गया था। बर्फ को बिछाने के लिए ट्रेन के कोच के ऊपर चौकोन नुमा डब्बे का आकार का खांचा बना रहता था | और बर्फ गलने की स्थिती में हर एक स्टेशन आने पर उसमे दुबारा बर्फ भरी जाती थी | और बाद में उसे एक बैटरी संचालित ब्लोअर के द्वारा उसकी ठंडी हवा पुरे कोच में फैलती थी


इस फ्रंटियर मेल से ब्रिटिश अधिकारी यात्रा करते थे। एसी कोच के तापमान को बनाए रखना उस समय अपने आपमें किसी एक चुनौती से कम नहीं था। लेकिन उन ट्रेनों में सफ़र करना उस दौर में अपने आपमें एक बहुत ही सुखद अनुभव हुआ करता था।

कृपया यह विडियो देखें|

यह छोटा सा लेख आपको कैसा लगा नीचे Comment बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपना किमती समय निकालकर यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। 🙏