शाम के समय क्यों मच्छर हमारे सिर पर ही मंडराते हैं?


अक्सर आपके मन में यह खयाल तो एक बार आया ही होगा के यह जो मच्छरों होते है, यह संध्या या रात के ही समय हमेशा आपके सिर पर क्यों मंडराते है। तो इसकी क्या वजह है, जानते है आप ?


तो इसका कारण यह है, कि जब हम अपने शरीर से कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ते हैं, तो मच्छर हमारी और आकर्षित होते हैं। इसी तरह पसीने की बदबू और अधिक मात्रा में खुशबु से भी मच्छर हमसे अट्रैक्ट होकर हमारे आसपास ही मंडराते रहते हैं।

अक्सर आपने इस बात पर अमल किया होगा की जब आप जिम में कसरत करने के बाद बाहर निकलते हो तो मच्छरों का झुंड आपके सिर पर डांस करने लगते है, और इसकी वजह है, पसीना क्यों की जीम में कसरत करने के बाद आपको बहुत अधिक मात्रा में पसीना होता है। और मच्छरों को पसीने की बदबू अच्छी लगती है, जैसा कि आपको ऊपर पहले ही बता चुका हूं।

जिस तरह शाम के समय अक्सर पेड़ पर आपने धुआं जैसेे कुछ उड़ता देखा होगा और जब आप करीब जाकर देखते तो वो मच्छर रहते हैं। दरअसल पेड़ जब रात में कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ना शुरू करते हैं, तो यह मच्छर उन पेड़ो के आसपास जमा होकर अपना अड्डा जमा लेते हैं। 


इस छोटे आर्टिकल से अब आप यह समझ ही गए होंगे की शाम या रात के समय आपके सिर पर क्यों मंडराते है।

यह छोटा सा लेख आपको कैसा लगा नीचे Comment बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपना किमती समय निकालकर यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। 🙏