क्या आप जानते है, की YouTube कि स्टोरेज कितने GB की है | और यूट्यूब की सभी अपलोड वीडियो कहां जाकर सेव होते है। यह ऐसा कौन सा Storage का सागर हैं कि कभी भरता ही नही ? हर किसका कहीं ना कहीं अंत होता है, लेकिन जिसका अंत नहीं होता वह बेअंत होता है, जैसे YouTube का Storage.
आपको बता दूं की यूट्यूब का सभी डाटा "Google Dodular Data Centers"☁️ में स्टोर होता है, YouTube data दरअसल, YouTube के वीडियो देखने और उसे शेयर करने के लिए उसमे GOTO प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल में लाया जाता है, इसलिए इससे यह तो क्लियर हो जाता है, की स्टोरेज करने की टेक्नोलॉजी बड़ी मात्रा में YouTube के पास उपलब्ध है। उसको रोजान चेक करना होता है, की सही चल रहा है या नही इसलिए कर तरह के सिक्योरिटी सिस्टम लगाए रहते है।
इसमें किसी भी प्रकार की कोई रुकावट ना आए इसलिए YouTube को हमेशा चालू रखने और अच्छे से चलाने के लिए जगह जगह पर MySQL और कई महत्वपूर्ण Google Dodular Data Centers का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही YouTube का अधिकांशतः डाटा Google के ही "Google Modular Data Center" में संभाल कर रखा और स्टोर किया जाता है, और यह अपने आप में बहुत Secure होता है।
आपको और अधिक जानकारी के लिए यह बताता चलू कि एक Modular data center पूरी तरह से Portable होता है, और जहां कहीं भी कभी भी Data storage capacity की कमी या जरूरत होती है, वहां इसे बड़े ही आसानी से बिना किसी कठिनाई के रखा जा सकता है, क्योंकि YouTube के platform को Google द्वारा वर्ष 2006 में ही खरीद लिया गया था। उसके बाद से YouTube का सभी डाटा "Google Dodular Data Centers" में Stored किया जाता है। एक प्रकार से हम इसे cloud ☁️ Storage System भी कह सकते है।
और YouTube अपने खुद की सभी सामग्री का "Distribution Content Delivery–CDN" के साथ इस्तेमाल करता है, इसलिए हमेशा बिना किसी रुकावट के YouTube का Data उपयोगकर्ताओं के लिए लगातार उपलब्ध रहता है। यही सब वजह है, की यूट्यूब के Storage में कभी कमी नही आती और वह निरंतर चलता रहता हैं।
यह छोटा सा लेख आपको कैसा लगा नीचे Comment बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। .धन्यवाद 🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना किमती समय निकालकर यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। 🙏