क्या आपको अपने Primary कंप्यूटर में Windows 11 Leaked Version इंस्टॉल करना चाहिए या नहीं ? जवाब हां भी और ना भी क्यों? तो आइए जान लेते हैं, की आपको अपने प्रायमरी कंप्यूटर में विंडोस का 11 Version इंस्टॉल करना चाहिए या नहीं। तो इसका जवाब बड़ा ही सिंपल है।
वैसे तो यूट्यूब पर ऐसी कई सारी वीडियो है। और उनका कहना है, कि आपको विंडोज का 11 वर्जन सिर्फ टेस्टिंग के लिए ही वर्चुअल बॉक्स में इंस्टॉल करना चाहिए क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक विंडोज 11 का ऑफिशियल रिलीज नहीं किया है। बात तो सौ फीसदी सही है।
तो अगर हम अपने प्राइमरी वाले कंप्यूटर में Windows 11 इंस्टॉल करते हैं, तो क्या Windows 10 वाले पुराने लाइसेंस पर Automatic अपडेट हो जाएगा या नहीं तो इसका जवाब है, हां– बड़ी ही आसानी से Windows 10 के लाइसेंस पर विंडोज 11 एक्टिवेट हो जाएगा मैंने ऐसा किया है। मैंने तो इंस्टॉल कर लिया है, लेकिन अगर आपको करना है, तो आप अपने रिस्क पर कीजिए मेरे कहने पर नहीं।
इसलिए अगर हमने विंडोज 11 को अपने प्राइमरी कंप्यूटर में इंस्टाल कर दिया। तो क्या हम जब कभी भी विंडोज 11 ऑफिशियल वर्जन लॉन्च होगा तो हमें फिर से विंडोज 11 इंस्टॉल करना होगा या पहले Beta Testing वाले विंडोज 11 को सेटिंग में जाकर अपडेट करना होगा।
तो इसका जवाब देना बड़ा कठिन सा होगा जहां तक मेरा अनुमान है, कि अगर आपने अभी अपने कंप्यूटर में विंडोज 11 इंस्टॉल कर रखा है, और अगर 24 जून को विंडोज 11 का ऑफिशियल वर्जन लॉन्च होता है, तो आप अपने कंप्यूटर के सेटिंग में जाकर डायरेक्ट उस Beta वर्जन वाले विंडोज 11 को ओरिजिनल विंडोज 11 से अपडेट कर दीजिए यह सिर्फ मेरी राय हैं। ऐसा मुझे लगता है।
"उदाहरण के तौर पर आप तो बता दूं, की जिस किसी ने भी एकाउंटिंग का टैली सॉफ्टवेयर यूज़ किया होगा या इस्तेमाल करते होंगे तो आपको याद होगा कि 9 नवंबर 2020 को टैली ईआरपी 9 का अपग्रेड वर्जन टैली प्राइम लांच हुआ था। लेकिन यह टैली प्राइम लॉन्च होने के पहले ही Tallysollutions ने अपने पार्टनर को इसका बेटा वर्जन टेस्टिंग के लिए दिया था, और उस समय इंटरनेट पर टेली प्राइम का बेटा वर्जन भी रिलीज होने के पहले ही लीक हो गया था।
तो उस समय रिलीज होने के पहले ही टेली प्राइम का बेटा वर्जन मुझे भी मिल गया था इंटरनेट से और मैंने उसे अपने कंप्यूटर में Tally ERP 9 से Tally Prime को अपग्रेड कर दिया। और जब 9 नवंबर 2020 को टेली प्राइम का ऑफिशियल वर्जन लांच हुआ था मैंने सोचा की Tally Prime का Beta Testing Version को Uninstall करके Official Version इंस्टाल कर लूं।
लेकिन जब मैं Beta वर्जन को बिना Uninstall किए। Official Version को इंस्टाल करने गया तो, वहां पर मुझे Update का Option आ रहा था। और मैंने पुराने Beta वर्जन को बिना Uninstall किए उसे नए Tally Prime के Official Version से Update कर लिया।"
तो शायद ऐसा ही कुछ Windows 11 के साथ भी हो। जिस किसी ने भी Windows 11 Leaked Version को इंस्टाल किया है, वे ऑफिशियल लॉन्च होने पर Direct उसे अपडेट कर सकते है। यह सिर्फ मेरा अनुमान है, लेकिन 99.9% मुझे यही लगता है, की ऐसा ही कुछ होगा। फिर भी भविष्य किसे पता की क्या होगा। इसलिए Wait & Watch.
वैसे अगर देखा जाय तो Windows 11 Leaked Version और ऑफिशल वर्जन में ज्यादा फर्क नहीं होता है। थोड़े बहुत चेंजेस ही रहते है। वो चेंजेस आम तौर पर एक आम यूजर को समझ भी नही आते।
करे यूट्यूबर्स और ब्लॉगर का ऐसा कहा है की इसमें वायरस भी हो सकता है, लेकिन मैंने Quick Heal Total Security Antivirus से इसे फूले इंस्टाल किया है। मुझे तो ऐसा कोई Virus नजर नहीं आया।
और कुछ लोगो का ऐसा मानना है। की अभी तक तो Microsoft ने तो Announce भी नही किया, कहीं ये किसी हैकर्स ने तो लोगो के कंप्यूटर का डाटा हैक करने के लिए बनाया हो। तो आपको बता दूं की एक बात सोचने वाली है, की अगर ऐसा कुछ होता तो Microsoft जरूर कोई ना कोई जानकारी देता की यह Beta वर्जन हमने नही बनाया है।
लेकिन Microsoft ने ऐसा कुछ नही किया इसलिए एक बात तो पक्की है, की Windows 11 का Beta Version Microsoft द्वारा ही लीक किया होगा। 24 जून को होने वाले Event की पब्लिसिटी स्टंट पाने के लिए क्यों की Microsoft के यूजर पूरी दुनिया में है।
और अगर आपके मन में डर है कि इससे हमारा विंडोस क्रैश हो जायेगा तो फिर थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपना किमती समय निकालकर यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। 🙏