गुफा में गायब हुई ट्रेन का रहस्य ?


यह बात आज से लगभग 111 साल पहले यानी सन 1911 की है। कई बार आपके सामने ऐसी बहुत सी घटनाएं आती हैं, जिस पर विश्वास करना मुश्किल ही नही नामुमकिन होता है।


और हमें ये सोचने पर मजबूर कर देती हैं, कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है, की किसी यात्री से भरी ट्रेन को भूतो न गायब कर दिया हो। क्या? इंसानों से भरे इस दुनिया में भूतों प्रेत भी रहते है। वैसे भूत प्रेतों को साइंस नही मानता है।

अगर इतिहास के पन्नों को बारिकी से खंगाला जाय तो ऐसे बहुत से रहस्य उसमे दफ्न है। उसी में से एक ऐसी ही एक घटना हुई थी रोम में जहां इटालियन कंपनी द्वारा सन: 1911 में  लांच एक ट्रेन लापता हो गई जो आज भी वहां के लोगों को कभी कभी नजर आती है। 

जिसे वहां के लोगों ने भूतिया ट्रेन का नाम दे दिया। वहां के रेलवे रिकॉर्ड के मुताबिक वह दिनांक: 14 जून सन 1911 में रोम से जेनेटी नाम की एक ट्रेन रवाना हुई थी, जिसमें कुल 106 यात्री सवार थे, इस ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए उसे बीच में आने वाली एक किलोमीटर लंबी टनल से होकर गुजरना था। 


आश्चर्य की बात तो यह है, की ट्रेन उस एक किलोमीटर  टनल के अंदर तो प्रवेश कर गई, लेकिन कभी बाहर नहीं निकली। यह बात जब वहां के प्रशासन और रेलवे को    पता लजी तो रोम पुलिस और वहां की रेलवे प्रशासन ने उस खोई हुए ट्रेन को खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद भी ट्रेन का कोई पता नहीं चल पाया की इतनी बड़ी ट्रेन उस एक किलोमीटर के लंबे टनल में कहां गायब हो गई। 

एक लंबा अरसा बीतने के बाद रोम की पुलिस के पास दो अज्ञात लोग पहुंचे, उन दोनो का यह कहना था, कि जिस दिन वह ट्रेन गायब हुई थी उस दिन हम दोनो उसी ट्रेन से सवारी कर रहे थे। और जैसे ही ट्रेन टनल के अंदर प्रवेश करने वाली थी तभी उन्होंने कुछ अजीब महसूस किया और उन्हें ऐसा लगा कि उसमे से धुवां निकल रहा है। 

जिसके बाद हम दोनो ट्रेन टनल में  घुसने के पहले ही चलती ट्रेन 🚆 से नीचे कूद गए। उन दोनो का यह दावा था, कि उन्हें टनल के पास कुछ धुंध-सा निकलता नजर आ रहा था। अब इस बात में कितनी सच्चाई है, यह कोई नही जानता?


यह घटना आज तक पूरी दुनिया के लिए एक अनसुलझा रहस्य बनी हुई है। और उसमे भी सबसे बड़ा रहस्य यह है, कि आज भी वही गायब ट्रेन जर्मनी, रोमानिया, रशिया के कई इलाकों में वहां के लोगो द्वारा देखे जाने का दावा किया जाता है। 

ट्रेन को देखने वालो से जब भी उस ट्रेन का हुलिया पूछा जाता है, तो उनके बताने के मुताबिक जैसी  ट्रेन 14 जून सन 1911 में लापता हुई थी उससे मिलता जुलता हुलिया इसका भी प्रतीत होता है, और ऐसा अनुमान लगाया जाता है, की यह वही लापता ट्रेन हो सकती है।

अंततः यह दुनिया के लिए आज भी एक Unsolved Mystery बनकर रह गया है।

यह छोटा सा लेख आपको कैसा लगा नीचे comment बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।..धन्यवाद 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपना किमती समय निकालकर यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। 🙏