इंटरनेट Black Holes का अनसुलझा रहस्य ?


क्या आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है, की आपने  गूगल में कुछ ऐसा सर्च किया हो, और गूगल के search engine ने उसका कोई  रिजल्ट न दिखाया हो, अगर हां तो उसका जवाब आपको इस छोटे से लेख में मिल में जाएगा।


तो जैसे आपको बता दूं की internet की दुनिया में ऐसी समस्या को ब्लैक होल्स (black holes) कहते हैं | ब्लैक होल्स एक ऐसी चीज या कोई ऐसा software है, जो कि आपके डाटा के ट्रान्सफर  होने या Google के Search engine तक भेजने में रुकावट पैदा करती है | 

और ऐसा क्यों होता है, या क्यों हो रहा है, इसका अभी तक कोई भी पता नही चल पाया है। कुछ internet या computer के जानकार लोग इसका कारण इंटरनेट की dead IP address और कंप्यूटर के Firework को  जिम्मेदार मानते हैं | परंतु कंप्यूटर और इंटरनेट के विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा होना अपने आपने एक बहुत ही बड़ी mystery है, सरल भाषा में इसे "mystery of technology" भी कह सकते है। क्योंकि cloud ☁️ में saved डाटा ऐसे ही कहीं भी lost नही हो सकता है | और डाटा कहीं न कहीं तो अवश्य ही save रहता ही है|


ऐसा ही एक "black holes" का मामला साल 1991 में सामने आया जब Nasa ने अपना Space Shuttle launch करने की जानकारी Email के जरिए अपने Employee को दी थी, और जब Space Shuttle launch करने के लिय नासा के सभी कर्मचारी इकट्ठा हुए तो उनको उस email के बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं थी। क्यों वह nasa द्वारा भेजा गया ईमेल उनके employee को कभी मिला ही नहीं।

और दुबारा Nasa द्वारा वर्ष 2002 में भी अपना कुछ जरूरी डाटा server पर भेजा था, लेकिन वह डाटा कहा गया यह कोई नही जानता। उसका भी कोई पता नहीं चल पाया और अभी तक यह एक रहस्य ही बना हुआ है | 


इस प्रकार Internet Black Holes के राज को अभी तक कोई भी Computer या internet विशेषज्ञ हल नही कर पाया है | 

इसी को Mystery of Technology कहते है।अगर आप एक Computer और Internet यूजर हैं, यह बात आपने कहीं ना कहीं सुना या पढ़ा जरूर होगा।

यह छोटा सा लेख आपको कैसा लगा नीचे Comment बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। .धन्यवाद 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपना किमती समय निकालकर यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। 🙏